बस्तर मित्र/कांकेर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 05 महिला मेटों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव द्वारा ऑनलाईन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड नरहरपुर के ग्राम पंचायत हटकाचारामा के संतेश्वरी कुंजाम, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तरहूल के सुनीता नेताम, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़गांव के शांति रावटे, चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तारसगांव के दामिनी भास्कर और विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत मर्दापोटी के सरोज मंडावी को सम्मानित किया गया है।
वर्चुअल कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टी.एस. सिंह देव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट से चर्चा कर उनके ग्राम पंचायत में संचालित कार्यों की जानकारी भी ली गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त धु्रव द्वारा जिले में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टी.एस. सिंह देव को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल सिदार सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।