बस्तर मित्र/कांकेर।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें बस्तर संभाग के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्राधिकरण के नामित सदस्य एवं बस्तर संभाग के समस्त कलेक्टर एवं संभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कायों जैसे-देवगुड़ी, सामुदायिक भवन, रंगमंच, पुल-पुलिया इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा की जायेगी।