लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मागदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सांसद मोहन मण्डावी के अनुशंसा पर कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र कांकेर अंतर्गत चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोटिटोला, बोथा में सोलर एटिंग्रेटेड स्ट्रीट लाईट लगाने तथा अरौद के दशहरा मैदान चैक में सोलर डी लाईट लगाने और शहावाड़ा में गौरा चैक के पास सोलर हाई माक्स एल.ईडी लाईट लगाने के लिए प्रथम किस्त की राशि 10 लाख 16 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा को बनाया गया है।