बस्तर मित्र/कांकेर।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम चिचमर्रा निवासी रामप्रसाद पिता जगन्नाथ के निकटतम आश्रित श्रीमती देवकी बाई, ग्राम घोठा निवासी गुल बेलसरिया पिता कृष्ण लाल बेलसरिया के आश्रित मीराबाई और ग्राम जामड़ी के जयसिंह नेताम पिता फत्तेसिंह के निकटतम आश्रित दसरी बाई तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम आमागढ़ निवासी उमेश कुमार मरकाम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित रामसिंह मरकाम के लिए 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम धनेली के कुमारी सनबती पिता धरमूराम और श्रीमती सनोतिन नरेटी पति सुकालु नरेटी को सड़क दुर्घटना में घायल होने के प्रकरण में 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि तहसीलदार भानुप्रतापपुर द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जावेगा।