बस्तर मित्र/कांकेर।
दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला चिहरो के प्रभारी प्रधान पाठक बसंत कुमार साहू (सहायक शिक्षक एल.बी.) को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल निर्धारित की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला चिहरो के 20 बच्चें फुड पाईजनिंग से पीड़ित पाये गये। मध्यान्ह भोजन करने के दो घण्टे बाद उल्टी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल सभी बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल पहुंचाया गया, जहॉ उनका उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं, कोई परेशानी नहीं हो रही है।