बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी एन बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर डॉ अनुराग झा तथा अनु0 अधि0 पुलिस कांकेर डॉ चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज नीलगिरि लकड़ी से भरी तीन ट्रक का यातायात पुलिस कांकेर द्वारा धर्म काटा मे वजन कराया गया जिसमे ट्रक क्रमांक OD 18 E 1779 के चार टन माल अधिक पाया गया वास्ते उक्त ट्रक क्रमांक के चालक राकेश कुमार यादव एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर एक ट्रक को जप्त किया गया तथा दो ट्रको पर ओवर हाइट की कार्यवाही कर उनसे जुर्माना भरवाया गया उक्त ट्रक क्रमांक OD 18 E 1779 को पृथक से वाहन स्वामी सहित न्यायालय पेश किया जाना हैँ यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जा रही हैँ।