बस्तर मित्र न्यूज।
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़गांव में आयोजित सरपंच, पंच सम्मेलन के दौरान कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा बड़गांव क्षेत्र के 28 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा एवं 06 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का वितरण किया गया। ग्राम बेलगाल के अरोबाई नाग, मंडागांव के सामसिंह गोटा, अरसूराम दुग्गा, बिसूराम जाड़े, शनिराम जाड़े, नोहर सिंह कुमेटी, सुदामा शोरी, शिवकुमार कुमेटी, चरण सिंह कोमरा और सुकालू राम मरकाम, ग्राम मेण्ड्रा के अंसोतिन बाई और दलसूराम उईके ग्राम साबेर के फूलबती सलाम, शकनी सलाम, मैनूराम कोरचा और कमलाबाई तोप्पा, ग्राम दड़वी साल्हेभाट के रमशिला दुग्गा, तुरसानी के सूरजा बाई, ग्राम बदरंगी के सोनूराम गावड़े, जानकी बाई गावड़े, सुनील कुमार दर्रो, देवराज दुग्गा, सुंदरराम कोर्राम, महेश कुमार दर्रो, अशोक कुमार उसेण्डी, मानसिंह गावड़े तथा मंडागांव के श्यामसिंह वड्डे को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा प्रदाय किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डोटोमेटा को निस्तार के लिए चार तथा ग्राम पंचायत पोरोण्डी को देव स्थल और चारागाह के लिए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया।