बस्तर संभाग

जन चौपाल में 16 आवेदन प्राप्त, समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश. . .

बस्तर मित्र/कांकेर

जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में आज सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे 16 नागरिकों द्वारा अपनी समस्या व शिकायत से संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को आयोजित जन चौपाल में तहसील चारामा के ग्राम कानापोड़ के अमेरिका बाई, सुरजा बाई, ग्राम अंवरी के चंद्रप्रकाश, ग्राम डोड़कावाही के बिसम्बर सुरोजिया, ग्राम किलेपार के मोहन, तहसील कांकेर के ग्राम कोकपुर जैन किराना भंडार, गोतपुर के पूरनराम, ग्राम तुलतुली के दीनूराम कवाची, विष्णुराम एवं समस्त ग्रामवासी, श्रीरामनगर वार्ड के योगेश जैन, हाटकोंगेरा के लिलेश्वर दास, भानुप्रतापपुर तहसील के लल्लूराम, अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमाबेड़ा के सरपंच और तहसील दुर्गूकोंदल के गुमड़ीडीह के दुखूराम जैन द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top