बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर डॉ अनुराग झा के निर्देश पर अनु0 अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ चित्रा वर्मा के नेतृत्व मे आज दिनांक कोतवाली थाना कांकेर मे समस्त स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य की बैठक आहूत की गई उक्त बैठक मे नाबालिक बच्चों को उनके अभिभावक द्वारा वाहन चलाने नहीं देने स्पीड वाहन नहीं चलाने तीन सवारी नहीं चलने एवं बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने हेतु समझाइस दिया गया मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियो ने स्कूलों के प्रबंधक गणो को स्पष्ट शब्दो मे निर्देशित किया हैँ की वे अपने अपने स्कूलों मे बालको एवं अभिभावको को वाहन का प्रयोग स्कूली बच्चों को नहीं करने देने हेतु अवगत करावे अन्यथा पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करेंगी जिसमे नाबालिक बच्चों एवं उन्हें वाहन उपलब्ध कराने वालो के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त बैठक मे GOVT. Vps स्कूल गोविन्दपुर, GHSS स्कूल सिदेसर, GHSS स्कूल इक्षापुर, सेंट माइकल स्कूल, J P इंटरनेशनल स्कूल, जुपिटर स्कूल, पैराडाइस स्कूल GOVT. स्कूल शामतरा, स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रबंधन सदस्य एवं कोतवाली प्रभारी कांकेर एवं यातायात प्रभारी कांकेर मौजूद थे।