बिजनेस

जन्माष्टमी के दिन सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट . . .

आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. रुपए में मजबूती और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) के भाव में 0.29 फीसदी प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई है. जबकि सितंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत 0.17 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरी है.

सोमवार को रुपए में बड़ी तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे बढ़कर 73.38 पर पहुंच गया. शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था, जिससे भारत में सोने का आयात सस्ता हो गया था. भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी GST शामिल है. पिछले सत्र में, सोना लगभग 300 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

सोना-चांदी का नया भाव

सोमवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 137 रुपए टूटकर 47,401 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. हाजिर सोना 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,819.17 डॉलर प्रति औंस हो गया. वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा शुक्रवार को जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन में आर्थिक समर्थन को कम करने के लिए समय पर कोई स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने से रोकने के बाद सोने की दरें आज लगभग एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं. वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत 105 रुपए गिरकर 63,480 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 24.07 डॉलर प्रति औंस रही.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री आज से शुरू

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम की छठी सीरीजी की शुरुआत आज से शुरू हो गई है. इसमें आप 3 सितंबर, 2021 तक निवेश कर सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. सरकार ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए की छूट दे रही है. ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट की मिलेगी. ऐसे में आप 10 ग्राम सोने पर 500 रुपए तक छूट का लाभ उठा सकता है.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top