बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम.डी. देशमुख के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 27 / 2022 धारा 376, 450 भादवि के प्रकरण में आरोपी भवानी पाईक उर्फ भरत पिता अरुण पाईक उम्र 41 वर्ष निवासी कापसी को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा घटना के बारे में किसी को न बताने पीड़िता को बोलकर रखा तथा पीड़िता के डिलीवरी पूर्व उत्तरप्रदेश फरार हो गया था जिसके बाद पीडिता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता द्वारा दिये गये आरोपी के मोबाईल नम्बर को सायबर सेल कांकेर की मदद से ट्रेस कर आरोपी के लोकेशन पर सतत् निगरानी रखते हुए आरोपी को बस स्टेण्ड कोरर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पखांजूर पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर से टीम गठित किया जिसमें उप निरीक्षक संजय कुमार यादव के हमराह आरक्षक विश्वनाथ नाग, महेश दरों के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी की पतासाजी में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंग तथा आरक्षक शैलेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा है।