बस्तर मित्र न्यूज।
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कांकेर जिले में आज से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके लिए शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें इस आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण के पहले दिन आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजापारा कांकेर के 20 बच्चों क्रमशः पिंकी यादव, लक्ष्मी मिश्रा, हर्षिता पटेल, अभिषेक बारिया, आदित्य दुबे, गौरव, सुशांत यादव, हिमांशी कश्यप, अनुराग सिंह ठाकुर, इशिका यादव, श्रेया साहू, योगिता नेताम, भावेश, हिमांशु, ललित चौहान, विकास यादव, भावेश वासनीकर, मीनाक्षी, सोनम, जयवर्धन इत्यादि के द्वारा कोविड टीकाकरण कराया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई.के. सोम, बीएमओ डॉ. ओंकार सिंह पटेल, सुपरवाईजर चन्द्रिका यादव, यूनिसेफ जिला समन्वयक रेहाना तबासुम सहित मेडिकल अधीक्षक रवि सोनी भी उपस्थित थे।