बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार अंतागढ़ विकासखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरण्डी में आज सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन निराकरण एवं दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत प्रमाणीकरण और यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 190 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 129 हितग्राहियों को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किये गये, दिव्यांग हितग्राहियों में से 01 हितग्राही को सीपी चेयर एवं 02 हितग्राही को व्हीलचेयर और 04 हितग्राही को छड़ी तथा 03 हितग्राही को बैसाखी प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत सरण्डी जोहित कुमार राणा, सरपंच ग्राम पंचायत कलेपरस श्रीमती देवशिला मरकाम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल तथा जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।