बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर में होली का पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सियों पोटाई ने उपस्थित संचालक मण्डल के सदस्यों को रंग, गुलाल एवं तिलक लगाकर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को पड़ने वाला यह पर्व हर्ष और उल्लास का पर्व है भाईचारे की भावना और उल्लास से भरपूर इस पर्व पर सामाजिक सद्भावना की मिसाल तब देखने को मिलती है जब विभिन्न वर्गों और धर्मों के लोग एक दूसरे पर रंग लगाकर और गले मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं।
अतः हमे भी इस पर्व के अवसर पर सामाजिक सौहाद्र का परिचय देना चाहिए । श्रीमती पोटाई ने जिला एवं प्रदेषवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए सुख, समृद्धि का कामना की ।
इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, ने कहा कि होली के अवसर पर हम सब सूखी होली खेले , होली के लिए हरे भरे पेड़ो को न काटे और आस-पास के गंदगी को साफ-सफाई करें। तथा इस पर्व पर आपसी दुश्मनी को भुलाकर एक मिसाल पेश करें।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. युवा कांग्रेस चाकेश्वर गढ़पाले, जिला सहकारी संघ के संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, संचालक सदस्य लखन सलाम, संचालक सदस्य जागेष्वर देवांगन, संचालक सदस्य कलावत्ती कश्यप, सुभाष सलाम, किरण कोमरा जितेन्द्र नेताम, आदि उपस्थित थे।