बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कोकपुर निवासी संदीप कुमार नेताम को एक ही दिन में अपने दादा रूपराय नेताम का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर खुशी की ईजहार करते हुए कहा कि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कांकेर जिले में ग्रामीण सचिवालय को सक्रिय किया है, जिसका फायदा हमें मिलने लगा है। मेरे दादा रूपराय नेताम की मृत्यु हो गई है, उसके नाम पर यूनियन बैंक में खाता संचालित हो रहा है, जिसको अपनी माता जी के नाम पर करने के लिए मेरे द्वारा बैंक में संपर्क किया गया था, तब वहॉ के अधिकारी ने कहा कि जिसके नाम से बैंक खाता संचालित है, उसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही खाता का नाम ट्रांसफर हो सकता है, तब मैंने ग्राम पंचायत में संपर्क किया गया। सरपंच प्यारसिंह मण्डावी ने कहा कि ग्रामीण सचिवालय में आवेदन करो, मेरे द्वारा अपने दादा का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए ग्रामीण सचिवालय में आवेदन किया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही किया जाकर एक ही दिन में मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसके लिए मुझे भटकना नहीं पड़ा, अब मैं बैंक में जाकर दादा के नाम का बैक खाता अपनी मॉ के नाम पर कराऊंगा। संदीप नेताम ने बताया कि उसके पिता जी की मृत्यु बहुत पहले हो गया था, उसके बाद वे अपने दादा के संरक्षण में खेती-बाड़ी कर रहा था, दादा जी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर धान बेचने से 37 हजार रूपये मिले हैं, जिसे खेती-बाड़ी में लगाया हूॅं।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के द्वारा कांकेर जिले में ग्रामीण सचिवालय को सक्रिय किया गया है, जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से निर्धारित दिवस को ‘‘ग्रामीण सचिवालय’’ आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की स्थानीय समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो रहा है। हैण्डपंप मरम्मत, बिजली की समस्या का निराकरण, सामाजिक सहायता पेंशन प्रकरणों का निराकरण, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, फौती, नामांतरण जैसे कार्य भी ग्रामीण सचिवालय में किये जा रहें हैं।