बस्तर संभाग

प्रोफेसर ने पढ़ाने के बहाने छात्रा को बुलाकर की छेड़खानी

बस्तर मित्र/कांकेर।

छत्तीसगढ़ कांकेर जिला के पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने एलएलबी की छात्रा को अपने सरकारी क्वार्टर में बंधक बना लिया। वह छात्रा से छेड़खानी करने लगा तो इतने में छात्रा चिल्लाने लगी, शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह दरवाजा खोल सकी जिसके बाद लड़की को बरामद कर,उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक पीजी कॉलेज में नरेंद्र साहू प्रोफेसर है। वह कॉलेज कैंपस के ही क्वॉर्टर में रहता है। आस.पास के लोगों ने उसके क्वार्टर से जब किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई। काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे चपरासी ने प्रोफेसर के मोबाइल पर कॉल किया। जिस पर आरोपी प्रोफेसर ने अपने शहर से बाहर होने की बात कही

इसके बाद एक घंटे की मशक्कत के बाद कांकेर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, जब तलाशी ली गई तो वहां एक छात्रा बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे सखी सेंटर भेजकर प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि शाम को वह पढ़ने आई थी, तभी से उसे बंधक बना लिया गया था, छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने उसे एक दिन पहले ही पढ़ने के लिए बुलाया था। वहीं पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रोफेसर 2017 से कांकेर कॉलेज में तैनात है। तब से कई विवादों से इनका नाता रहा है। इनके खिलाफ पहले भी छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। जिसको लेकर कॉलेज स्टॉफ से भी विवाद की बात सामने आई है। प्रोफेसर की पत्नी भी सखी सेंटर में इसके खिलाफ शिकायत कर चुकी हैं। वह पिछले छह महीने से अपने बच्चों को लेकर मायके में ही हैं।

कॉलेज के अन्य छात्रों का भी आरोप है कि प्रोफेसर करियर बर्बाद करने की धमकी देता था। साथ ही प्रैक्टिल में नंबर देने के नाम पर छात्राओं से अनैतिक मांग करता और छात्रों से भी पैसे और शराब लाने को कहता था।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top