बस्तर संभाग

संसदीय सचिव, संसदीय सलाहकार एवं कलेक्टर ने किया गांधीग्राम कुलगांव, जिला अस्पताल और डंडिया तालाब के उद्यान का निरीक्षण . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कुलगांव में निर्माणाधीन गांधी ग्राम, जिला अस्पताल और डंडिया तालाब के उद्यान का संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी और कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने डंडिया तालाब के उद्यान और चौपाटी स्थल का अवलोकन कर नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्रामसिंह उद्यान के किनारे डंडिया तालाब का साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को तालाब के उद्यान में सैर के लिए आकर्षक का केन्द्र बन सके।

डंडिया तालाब निरीक्षण के पश्चात कुलगांव में स्थापित हो रहे गांधी ग्राम का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने नक्षत्र वाटिका, गांधी प्रतिमा स्थापित करने की स्थल, गांधी ग्राम में स्थापित कुटियों में रंगरोगन सहित सौन्दर्यीकरण कार्य कराने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये। उन्होंने गांधी ग्राम कुलागांव में किये जा रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्य जैसे-मछली आहार निर्माण इकाई, प्रशिक्षण केन्द्र सह बकरी पालन इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई, केज सिस्टम द्वारा लेयर फार्मिंग, स्पॉन उत्पादन इकाई एवं मिनी राईसमिल इत्यादि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार तिवारी ने गांधी ग्राम कुलगांव के निरीक्षण के पश्चात कोमलदेव जिला अस्पताल में निर्माणाधीन कार्य का जायजा लेते हुए जिला अस्पताल के विभिन्न निर्माणाधीन कक्षों का भी जानकारी लिया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह ठाकुर, एल्डरमेन सोमेश सोनी, सरपंच कुलगांव कमलेश पदमाकर, डीएफओ कांकेर आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक बिरबल साहू, उद्यानिकी अधिकारी व्ही.के. गौतम, नगर पालिका के सीएमओ दिनेश यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीपसिंह, विभिन्न समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top