बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय संचालित किया जा रहा है, जिसमें लोगों की जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, अविवादित नामान्तरण, पेंशन, वृ़द्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नये पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, गांव में हैण्डपम्प, बिजली, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड बनाना एवं नया नाम जोड़ने इत्यादि से संबंधित समस्याओं का निराकरण ग्रामीण सचिवालय में किया जा रहा है।
कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पेटोली निवासी 65 वर्षीय शिवरात कोमरा को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के कारण चिंतित था। हितग्राही शिवरात ने कहा कि मैंने सुना था, कि ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीण सचिवालय लगता है, जहॉ पर ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाता है और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत भवन पेटोली में संचालित ग्रामीण सचिवालय पहुंचकर वहां उपस्थित सरपंच-पंच, अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी समस्या और आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन पर उपस्थित सदस्यों द्वारा विचार करते हुए एक ही दिन में वृद्धा पेंशन प्रस्ताव स्वीकृति किया गया। अब मुझे दो माह से वृद्धा पेंशन मिलने लगा है, जिससे मैं चिंतामुक्त होकर जीवन व्यतीत कर रहा हॅू। इसके लिए मैं जिला प्रशासन को ग्रामीण सचिवालय संचालित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।