बस्तर मित्र न्यूज।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा जिले के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) के 175 पदों की भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 30 मार्च से 02 अप्रैल तक किया जाएगा। वरिष्ठता क्रम में दस्तावेजों का सत्यापन भर्ती समिति के अनुशंसा पर वर्गवार अभ्यर्थियों का मेरिट सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापित छायाप्रति एवं आवेदन से संबंधित समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति तथा संपूर्ण दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति जैसे- जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, अंकसूची, अनुभव प्रमाण-पत्र, अनापति प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को प्रातः 10.30 बजे से जिला कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित होने सूचना पत्र प्रेषित किया गया है। जिला कार्यालय कांकेर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, समस्त तहसीलदार कार्यालय, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कार्यालय के सूचना पटल पर सूची चस्पा किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट ांदामतण्हवअण्पद अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।