मनोरंजन

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन . . .

जब पंजाबी म्यूजिक की बात आती है तो आज के समय में सबसे पहला नाम हर किसी के दिमाग में गुरु रंधावा का आता है. गुरु रंधावा अपनी सिंगिंग की वजह से दुनियाभर में जाने जाते हैं. वह एक बेहतरीन सिंगर के साथ एक्टर, प्रोड्यूसर और लिरिसिस्ट भी हैं. आज गुरु अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

गुरु ने बहुत ही कम उम्र में बहुत बड़ा नाम कमा लिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 से की थी और अब वह अपने करियर के पीक पर हैं. उन्हें दुनियाभर में लोगों का प्यार मिलता है. वह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

गुरु रंधावा नेट वर्थ

गुरु रंधावा की नेट वर्थ की बात करें तो caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीबन 29 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया म्यूजिक कंपोजर, स्टेज परफॉर्मेंस, प्रोफेशनल सिगिंग है. वह पूरी दुनिया में कई लाइव शोज कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी एक साल की इनकम लगभग 3 करोड़ है.

लग्जरी गाड़ियों का है शौक

गुरु रंधावा तो लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास महंगी महंगी कार हैं. उनके कार के कलेक्शन में मर्सिडीज सी क्लास, बीएमडब्लयू जीटी, रेंज रोवर इवोक, डोज चैलेंजर एसआरटी, लैंम्बोरगिनी जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं. गुरु रंधावा कई फिल्मों में भी गाने गा चुके हैं. हिंदी मीडियम में सूट सूट, ब्लैकमेल में पटोला, साहो में इन्नी सोनी, स्ट्रीट डांसर में लगदी लाहौर दी जैसे गाने गुरु ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाए हैं. आपको बता दें गुरु ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की हुई है. उन्होंने पढ़ाई के साथ ही दिल्ली के छोटे कार्यक्रमों में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. उनका असली नाम गुरुशरणजीत सिंह है. उन्हें गुरु रान रैपर बोहेमियां ने दिया था.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top