बस्तर मित्र न्यूज।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल उईके द्वारा विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय कांकेर से जिला क्षय उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवना किया गया। डॉ. उईके ने बताया कि जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में कार्यरत सीएचओ के माध्यम से 13 अप्रैल तक टी.बी. बिमारी के संबंध में जागरूकता एवं सघन टीबी खोज अभियान चलाया जायेगा।
जिला क्षय उन्मूलन जागरूकता रथ को रवाना करते समय सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, जिला उन्मूलन अधिकारी डॉ. के.के ध्रुव, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. के.के सोम, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कोर्रोम सहित जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र से दीपक राजपूत, प्रशांत झा, शंतानू बोध, मेनेन्द्र साहू, प्रियंका राजपूत, हेमन्त साहू, पिरामल स्वास्थ्य से रावेन्द्र अवस्थी एवं रोहताश राणा उपस्थित थे।