बस्तर मित्र/कांकेर।
नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार दखनी निवासी बसंत कुंजाम को अपनी बेटी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ा और गांव मे ही संचालित ग्रामीण सचिवालय से एक ही दिन में जाति प्रमाण पत्र बनने पर बहुत खुश है।
उन्होंने बताया कि अपनी पुत्री कुमारी संध्या कुंजाम जो कि कक्षा 5वीं में अध्यनरत है, आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने लगा, तब मैं ग्राम के सचिव से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जानकारी लिया। उन्होंने मुझे बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव या फिर 40-41 का मिशल रिकार्ड के साथ निर्धारित प्रपत्र में हल्का पटवारी का प्रस्ताव पूर्ण कराकर पंचायत भवन मुड़पार में प्रत्येक गुरूवार को ग्रामीण सचिवालय आयोजित होने की जानकारी दिया गया। तत्पश्चात मैं 24 मार्च को ग्रामीण सचिवालय पहंुचकर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। ग्रामीण सचिवालय में उपस्थित सदस्य पटवारी, सचिव, अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन का जांच करते हुए एक ही दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर मुझे दिया गया। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुझे तहसील कार्यालय जाना नहीं पड़ा और फिजूल खर्च और समय का बचत हुआ, जिसके लिए मैं ग्रामीण सचिवालय संचालित करवाने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय संचालित किया जा रहा है, जिसमें लोगों की जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, अविवादित नामान्तरण, पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नये पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, गांव में हैण्डपम्प, बिजली, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड बनाना एवं नया नाम जोड़ने इत्यादि से संबंधित समस्याओं का निराकरण ग्रामीण सचिवालय में किया जा रहा है।