बस्तर.
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज जगदलपुर स्थित दलपत सागर समीप कृष्ण मंदिर पहुंचकर बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेस्वर बघेल एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
पूजा करने के पश्चात मंदिर में श्री बघेल जी ने कदम का पेड़ लगाकर यह संदेश दिया कि हर पौधे का अपना महत्व है फलदार पौधे फल देते हैं और छायादार पौधे हमें छाया देते हैं । इनसे इमारती लकड़ी भी प्राप्त होती है। औद्योगिकीकरण के इस दौर में पौधरोपण जरूरी है हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लेना चाहिए । विशेषतौर पर युवा इससे जुड़ें युवा प्रण लें कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें।
श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाएं और उनके उपदेश हमें जीने की सही कला सिखाते हैं। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और सही रास्ता दिखाती हैं।
स अवसर पर बस्तर जिलाग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य यादव समाज जिला अध्यक्ष बलराम यादव, जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, अनिल पांडे, गणेश बघेल, हरीश पारख, बुदरू बघेल, राजेश कुमार एवं यादव समाज के पदाधिकारियों धीरेंद्र यादव, रघुवंश, रोहित, लछमन, धनेश, यदुवंश, शुभम, विक्की, बंटी, समस्त कार्यकर्तागण व समाज प्रमुख उपस्थित रहे।