बस्तर मित्र न्यूज।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा जिले के ग्रामीण सचिवालय को सक्रिय किया गया है, जिसका फायदा ग्रामीणों को मिलने लगा है। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक निर्धारित दिवस को ग्रामीण सचिवालय आयेजित की जाती है, जिसमें विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जिन्हें ग्रामीणजन अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं, जिनका निराकरण यथाशीघ्र किया जाता है। ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से ऐसे राशनकार्डधारी परिवार जिनके नये सदस्यों का नाम जोड़ना तथा विवाह या मृत्युउपरांत राशन कार्ड से सदस्यों का नाम काटना और नवीन राशन कार्ड के लिए पात्रतानुसार आवेदन प्राप्त नये राशन कार्ड प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। ग्रामीण सचिवालय में अप्रैल 2021 से अब तक 02 हजार 348 नवीन राशन कार्ड बनाया गया है, वहीं 09 हजार 919 सदस्यों के नाम भी राशन कार्ड में जोड़े गये हैं। इसके अलावा 06 हजार 260 हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड से विलोपित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में संचालित 486 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 01 लाख 52 हजार 118 बीपीएल तथा 26 हजार 396 एपीएल राशनकार्डधारी परिवारों को राशन सामग्री वितरण करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। राशन कार्डधारी परिवारों को जारी राशन कार्ड में नये सदस्यों का नाम जुड़वाने, शादी अथवा मृत्यु होने के बाद सदस्य का नाम कटवाने एवं नवीन राशन कार्ड के लिए जनपद कार्यालय अथवा जिला कार्यालय जाना पड़ता था, जिससे अब मुक्ति मिल चुकी है। ग्रामीणजन अपने ग्राम पंचायत में ही आयोजित ग्रामीण सचिवालय में इससे संबंधित सुविधाओं के लिए आवेदन करते हैं और जिला प्रशासन द्वारा उन प्रकरणां का यथोचित निराकरण किया जा रहा है।
इसी प्रकार ग्रामीण सचिवालय में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण भी तत्काल किया जा रहा है। ग्राम पंचायत दाबकट्टा, बांसकुण्ड, घोटियावाही और श्रीगुहान में आयोजित ग्रामीण सचिवालय में हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।