बस्तर संभाग

ठेठवार समाज के युवाओ द्वारा कोरर में निकाला भगवामय बाइक रैली . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कोरर में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र यदु के नेतृत्व में रामनवमी हिंदू नव वर्ष की आगमन पर भगवामय रैली निकालकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया व बाइक रैली निकालकर गौ हत्या बंद करो की नारा लगाते हुए छत्त्ीसगढ़ सरकार व केंद्र सरकार का ध्यान आकार्षित कराते हुए रैली निकाल कर इस पर ठोस नियम बनाने ऐसे कुकृत्य करने वाले पर ठोस कार्यवाही रैली निकालकर किया गया। समाज के युवाओं द्वारा समाज को नई सोच व नई दिशा पर पहल करते हुए हिंदुत्व के प्रति कट्टरता गौ हत्या पर प्रतिबंध का संदेश देते हुए नई पहल किया है।

जिसमें ठेठवार ;यादव, समाज के अध्यक्ष छगन यदु व महासचिव गणेश, राम यदु के सलाह से युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व कर्ता देशराज यदु व अध्यक्ष नरेंद्र यदु सचिव अजय कुमार यदु सलाहकार रेमन यदु, व्यास यदु, विष्णु यदु, बेदलाल यदु, रुपेश यदु, कोमल यदु, खेमराज यदु, कामेश यदु, शेखर यदु, नरेश यदु, आदि लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कोरर, चिल्हाटी, केवटिनटोला, तालाकुर्रा होते हुए समाजिक भवन कोकानपुर पहुचें जहां समाजिक पदाधिकारियों द्वारा भव्य रुप चंदन गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ प्रांत से आये युवा प्रकोष्ठ से आये गुलेन्द यदु, व मुख्य सलाहकार जोहत राम यदु के द्वारा संपन्न हुआ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top