

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा 1 महीने का उन्नत कम्पयूटर एवं एमएस आफिस कोर्स,1 मार्च से 31 मार्च तक है। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई, राज्य अजजा आयोग के सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई के नेतृत्व में जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के छः प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे है । सहकारी क्षेत्र के इस बदलते समय और आवश्यकता के साथ यह कंप्यूटर प्रबंधन का ज्ञान सहकारी संस्थाओं के कार्मिकों एवं पदाधिकारियों के लिए व्यवसाय आवश्यक है इसलिए सहकारिता के लाभ के लिए यह चार सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण पद्धति पाठ्यक्रम में दिनांक 28/03/2022 को सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें छ.ग. के मुकेश मरकाम, लक्ष्मी जुर्री, कमलेश मंडावी, सुकमोतिन पोटाई, जिज्ञसा साहू , माधुरी नेताम तथा अन्य राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।