बस्तर संभाग

यादव समाज ने बडे़ हर्ष, उल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टी. . .

कोंडागांव/बस्तर मित्र।

यादव समाज द्वारा बडे़ ही हर्ष और उल्लास से श्री कृष्ण जन्माष्टी मनाया जा रहा है। पीसीसी अध्यक्ष ने यादव समाज का संबोधित करते हुए सभी के साथ पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए जन्माष्टी मनाये जाने का तथ्य पूर्ण विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में यादव समाज ही एक ऐसा समाज है जो नृत्य के माध्यम से दूसरों के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हैं। यह गौरवशाली परम्परा सिर्फ इसी समाज में देखने को मिलता है। यादव समाज में सामाजिक एकता बहुत मजबूत है। इस उत्सव में बड़ी ही संख्या में लोग उपस्थित थे।




About author

PANKAJ BAGCHI

मेरे शब्द कलम-स्याही से नहीं, आत्मा की आग-पानी से भलखे जाते हैं.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top