बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी समिति कांकेर के द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2022 में दिनांक 30 अपै्रल 2022 तक कौशल विकास एवं व्यवसाय उन्नयन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कांकेर जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर की अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 1 माह कौशल विकास एवं व्यवसाय उन्नयन का ट्रेनिंग जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर पोटाई प्लाजा, मांझापारा मेन रोड कांकेर में संचालित की जाएगी जिसमें सुबह 8.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक प्रतिदिन 1 घंटे ट्रेनिंग दिया जाएगा ।
श्रीमती पोटाई ने आगे कहा कि जिला सहकारी संघ बेरोजगार युवा-युवतियों को प्रशिक्षण एवं सहकारी समितियों के प्रचार-प्रसार का कार्य करती है। सहकारिता एक ऐसा विषय है, जो जीवन के प्रत्येक पहलू को छूता है जैसे कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य, रिसर्च परिवहन, पर्यटन, विपणन, सिंचाई, उद्योग, व्यवसाय, परामर्ष, श्रमिक सहकारिता, दुग्ध सहकारिता, प्रक्रिया इकाइयां बुनकर, क्राफ्ट जैसे मेटल, बम्बू, काठ कला मिट्टी कला, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई औषधि खेती, औषधि निर्माण, गृह निर्माण थ्रीफ्ट साख व्यवसाय आदि हैं। सहकारिता प्रत्येक क्षेत्र में शोषण से बचाने का एक अचूक अस्त्र है जिसका प्रयोग सभी को करना चाहिए।
ट्रेनिंग देने वाले मास्टर कोच के रूप में जागेश्वर देवांगन , इसान बिशेन कौशल विकास एवं व्यापार उन्नयन के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। पंजीयन के लिए कार्यालय जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर, मो. नं. 7999851835, 8103890871 पर संपर्क करें।