बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है, जिसके अनुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाऐें, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जायेगी। इसी प्रकार ऐसी शालाऐं जहां कक्षाएें दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालायें प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक संचालित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने बताया कि यह आदेश 01 अप्रैल से प्रभावशील होगा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र को 14 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है।