बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से तहसील कार्यालय सरोना का शुभारंभ, सरोना में तहसील कार्यालय के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांकेर जिले के नवीन तहसील कार्यालय सरोना का शुभारंभ किया। इस नये तहसील के शुरू होने से जनता और शासन-प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी। सरोना क्षेत्र के ग्रामीणों को अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए नरहरपुर नहीं जाना पड़ेगा तथा राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण सरोना में ही होगा।

उल्लेखनीय है कि नवीन तहसील सरोना पूर्व में नरहरपुर तहसील का हिस्सा था, जिसे 2007 में उप तहसील बनाया गया था। इस नवीन तहसील का कुल राजस्व क्षेत्रफल 29,174.79 हेक्टेयर है तथा यहां की जनसंख्या 2011 के अनुसार 55,815 है। इस तहसील में कुल 61 ग्राम एवं 37 ग्राम पंचायत तथा 18 पटवारी हल्का और दो राजस्व निरीक्षक मंडल सरोना एवं दुधावा में है। दुधावा में पुलिस चौकी तथा सरोना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है।

नवीन तहसील कार्यालय सरोना के वर्चुअल शुभारंभ अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धु्रव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, कलेक्टर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, पूर्व विधायक शंकर धु्रवा, श्रीमती श्यामा धु्रवा एवं श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारा ठाकुर, जनपद पंचायत नरहरपुर के उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, नगर पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष श्रीमती प्यारी सलाम, जनपद सदस्य श्रीमती चिन्तामणि रामटेके, चन्द्रकांत धु्रवा, गफ्फार मेमन, ग्राम पंचायत सरोना के सरपंच सूरज कोर्राम, उप सरपंच पुष्कर साहू, एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना धु्रव, जनपद सीईओ पी.के. गुप्ता, तहसीलदार नरहरपुर अखिलेश धु्रव, सरोना तहसीलदार नीरज कुमार सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top