बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर, भण्डारीपारा पैराडाईज स्कूल के मेरिट सूची में आये मेधावी छात्र-छात्रों को राज्य अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई के हाथों से सम्मान पत्र पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दिखी। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नितिन पोटाई ने कहा कि आज इस अंचल में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ है पहले केवल हिन्दी माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई होती थी अब यहां अनेक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुल गये है जिसका लाभ यहां के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है।
उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर मुखातिब होकर कहा कि वे स्कूली बच्चे के नींव को मजबूती बनाने का कार्य कर रहे है ताकि आने वाले समय में स्कूल और जिला का नाम रोशन हो सके। उन्होनें आगे कहा कि हमारे समय में हम लोग दो-दो किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते थे समय के साथ अब सुविधाएं बढ़ी है और हर व्यक्ति आज सक्षम हो चला है । अतः स्कूली छात्र-छात्राएं समय का सदपयोग करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
समारोह में उपस्थित एसडीएम डॉ. कल्पना धु्रव ने भी अपने स्कूली जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें भी स्कूली जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा है आने वाली पीढ़ी कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़े। सम्बोधन पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन मुख्य अतिथि अजजा सदस्य नितिन पोटाई, एसडीएम कल्पना धु्रव एवं अन्य अतिथियों ने किया । छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलों के विषय में श्री पोटाई ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत की और सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर पैराडाइज स्कूल के संचालक धीरज रजक, शिवभान सिंह ठाकुर, राजकुमार चौपड़ा, सुभाष सलाम, संतोष टांडिया, राजेश निषाद आदि उपस्थित थे।