सड़क एवं भवन निर्माण के राज्य शासान द्वारा जिले को करोड़ो रूपये की सौगात दी गई है। राज्य शासन द्वारा कांकेर जिले में 87 निर्माण कार्यों के लिए 472 करोड़ 56 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है, जिसमें कांकेर शहर से गुजरने वाली मुख्य मार्ग के चैड़ीकरण के लिए 26 करोड़ 82 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं, इसके अलावा सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. योजनांतर्गत 09 सड़को के निर्माण के लिए 60 करोड़ 04 लाख रूपये तथा 10 पुल निर्माण के लिए 94 करोड 82 लाख रूपये, विभागीय सड़क बजट में 09 कार्यों के लिए 305 करोड 75 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत् विभिन्न शासकीय भवनों में सी.सी. पहुॅच मार्ग निर्माण के 57 कार्यों के लिए 05 करोड़ 67 लाख रूपये तथा विभागीय भवन बजट में 02 कार्य के लिए 06 करोड 28 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। इस प्रकार जिले को 87 निर्माण कार्यों के लिए 472 करोड़ 56 लाख रूपये की सौगात प्राप्त हुआ है।
लोक निर्माण विभाग कांकेर के कार्यपालन अभियंता एस.एल मरकाम ने बताया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले के ई-श्रेणी पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 186 ई-श्रेणी में बेरोजगारो का पंजीयन किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय 47 पंजीकृत बेरोजगारों को मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत् कार्य प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है।