बस्तर संभाग

जिला चिकित्सालय कांकेर में सुविधाओं का विस्तार,सी.टी.स्कैन की भी सुविधा . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिला चिकित्सालय कांकेर में अधोसंरचना निर्माण के साथ-साथ  सुविधाओं का भी लगातार विस्तार हो रहा है, विशेषज्ञ डाक्टरों की पदस्थापना हुई है, जिसके सुखद परिणाम देखने ‌को मिल रहा है। जिला चिकित्सालय कांकेर में गृह जिला कांकेर के अलावा कोंडागांव, नारायणपुर और ओडिशा के मरीज भी अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर आते हैं। सिविल सर्जन डॉ आर.सी. ठाकुर ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ओ.पी.डी.प्रतिदिन 300 से ‌350 तक  हो गई है, उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में एक्स-रे , सोनोग्राफी और सी.टी.स्कैन की भी सुविधा उपलब्ध है, जिसमें बी.पी.एल. परिवारों के मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया जाता है तथा ए.पी.एल.परिवारों से ‌निर्धारित शुल्क लिया जाता है। डॉ ठाकुर ने बताया कि जिला चिकित्सालय कांकेर में " हमर लैब " भी स्थापित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के जांच होंगे।

सिविल सर्जन डॉ ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन की सुविधा से गरीब परिवार के मरीजों को बहुत राहत मिली है, वर्ष 2021 के अप्रैल माह से अब तक लगभग दो हजार  मरीजों का सी.टी. स्कैन जिला चिकित्सालय में किया जा चुका है, अप्रैल माह में 238,मई में 193, जून में 133, जुलाई में 127, अगस्त 138 , सितंबर 141 , अक्टूबर 132 , नवंबर 114 , दिसंबर   में 128 मरीजों का  सी. टी. स्कैन किया गया । इसी प्रकार वर्ष 2022 के जनवरी माह में 108, फरवरी में 191 तथा मार्च माह में 180 मरीजों का सी.टी.स्कैन किया गया है। सी.टी. स्कैन के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top