संसदीय सचिव व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालिकाओं को घर से स्कूल आने-जाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न होना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत् आज इस विद्यालय में अध्ययनरत 53 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल प्रदाय किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीब एवं मजदूर वर्ग के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किये हैं। जिसमें सभी वर्ग के बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकें। श्री शोरी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है, यहां बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं शिक्षक भी काफी योग्य हैं। इसी का परिणाम है कि इन स्कूलों में भर्ती के लिए क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम ने कहा था, सपने अगर आपको देखना है तो बड़े सपने देखें, उसको पाने के लिए पूरे समर्पित भाव से प्रयास करें तभी आपको अपनी मंजिल मिलेगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला ने कहा कि नरहरदेव विद्यालय का उज्जवल इतिहास रहा है इस विद्यालय से पढ़कर विद्यार्थी आज ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने से यहां दाखिला के लिए रोज हजारों आवेदन आ रहे हैं जो इस विद्यालय की गुणवत्ता व मांग को प्रदर्शित करता है। आप भाग्यशाली हैं कि इस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। अच्छे से पढ़-लिखकर इस विद्यालय का नाम ऊंचा करें और अपने परिवार एवं गांव का नाम भी रोशन करें।
चंदन कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहले जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया गया तथा अब विकासखंडों में भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये हैं, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांकेर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने पूरे प्रदेश मे अपना श्रेष्ठ स्थान बनाया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं समर्पित भाव से पढ़ाई करें, उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें और सक्षम होकर अपने सपनों को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना बालिकाओं को घर से स्कूल आने-जाने के लिए सक्षम बनाने की योजना है, सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने मंजिल को प्राप्त करें। समारोह को जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष श्री रोमनाथ जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री भुवन जैन, प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।