बस्तर संभाग

नवीन थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने की थाना कोरर क्षेत्र के कोटवारों से विशेष मुलाकात एवं आपसी समन्वय के बारे में चर्चा . . .

पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ. चित्र वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं थाना क्षेत्र के ग्रामों में होने वाले वारदातों पर लगाम कसने हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुआ है। तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनांक 5 अप्रैल 2022 को थाना परिसर कोरर में थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की विशेष बैठक ले जाकर मुलाकात कर क्षेत्र में हो रहे चोरी, लुट, ठगी, पाकेटमार, ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड जैसे अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा किया गया तथा थाना क्षेत्र के कोटवारों को विशेष रूप से समझाई दिया गया कि गांव में या गांव के आसपास कोई भी अनजान व्यक्ति जैसे फेरी वाला, चादर बेचने वाला, कबाड़ी सामान लेने वाले या अन्य बाहरी व्यक्ति गांव में आकर रहते हैं, तो उसे गांव में रहने से मना करो यदि वह नहीं मानते तो तुरंत पुलिस को सूचना देवे।

गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बेचता है, जूआ, सट्टा खेलता या खिलाता है या अन्य किसी भी प्रकार का अपराधिक गतिविधियों में शामिल होता है, तो उसके बारे में तत्काल थाना में सूचना देने हिदायत दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्रामीणजन किसी बड़े बाजार में अपनी रोजमर्रा का सामान लेने आते हैं तो वह विशेष रूप यह ध्यान देवे कि हाट बाजार या भीड़भाड़ इलाका में समान लेते समय अपने मोबाइल पर्स व अन्य कीमती सामान पर आवश्यक रूप से ध्यान देवे महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर घटित अपराधों से संबंधित कानून के बारे में बताया गया।

देश प्रदेश में हो रहे महिलाओं के ऊपर घटित अपराधों से बचने के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा समझाई दिया गया। आज की स्थिति में हो रहे रोड एक्सीडेंट से बचने, नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, घर परिवार व गांव में इस संबंध में मुनयादी करने के बारे में समझाई दिया गया। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, ना ही शराब पीने के बाद गाड़ी न चलाने दे गाड़ी का संपूर्ण दस्तावेज रखकर चलने समझाई दिया गया और बच्चों को मोबाइल से दूर रखना अपने-अपने बच्चों के ऊपर हमेशा ध्यान देकर उसके मानसिक गतिविधियों पर नजर रखकर बच्चों के ऊपर हो रहे बाल अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया और हमेशा पुलिस को सहयोग करने की समझाई दी गई।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top