बस्तर मित्र/कांकेर।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण हेतु महिला प्रतिभागियों को भेजा गया था। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई, राज्य अजजा आयोग के सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई के नेतृत्व में जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के 8 महिला प्रतिभागी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
सहकारी क्षेत्र के इस बदलते समय और आवश्यकता के साथ महिला वर्ग को व्यवसाय से जोड़ने के लिए यह नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कोर्स तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण पद्धति पाठ्यक्रम में दिनांक 21.03.2022 से 23.03.2022 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसमें छ.ग. के श्रीमती रंजना पोटाई, मोहिनी साहू, सुमित्रा वट्टी, कौशिल्या रामटेके, अमित्रा मरकाम, काजल पोटाई, सुषमा गंजीर तथा अन्य राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सभी महिला प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।