बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर जिले में सूखे नशे का कारोबार चलाने वालों पर लगामा लगाने पुलिस ने नया पैंतरा अपनाया है। शहर के जिस वार्ड में सबसे ज्यादा सूखे नशे का कारोबार चलने की सूचना पुलिस को मिलती थी, अब वहीं जवान तंबू गाड़ बैठ गए हैं। ताकि नशे के कारोबार पर लगाम लगाया जा सके। नशेड़ियों से इलाके के लोग भी काफी परेशान थे। हरदिन शोरगुल, लड़ाई-झगड़ा समेत छुटपुट घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। ऐसे में अब इस वार्ड में शांति स्थापित हो होगी।
पुलिस ने बताया कि, शहर के आमापारा वार्ड में रहने वाला उमाशंकर श्रीवास्तव (50) सूखे नशे का कारोबार चलाता है। साल 1999 से लेकर अब तक इस पर नारकोटिक्स एक्ट के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। नारकोटिक्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ 7 मामले तथा अन्य धाराओं के तहत 10 मामले दर्ज हैं। हर दिन नशेड़ी उमाशंकर के घर से नशे का सामान लेते हैं। लेकिन पुलिस उमाशंकर को कभी रंगे हाथ घर से सामान बेचते नहीं पकड़ पाई। इसलिए कांकेर SP शलभ सिन्हा ने नशे का कारोबार रोकने के लिए उमाशंकर के घर के बाहर वार्ड में ही तंबू लगा दिया और यहां जवानों की ड्यूटी लगा दी।
अब 24 घंटे यहां पर जवान मुस्तैद रहेंगे। जो उमाशंकर के घर समेत इलाके में अपनी नजर जमाए बैठे रहेंगे। साथ ही यदि नशेड़ियों से इस वार्ड के लोगों को कोई परेशानी होती है तो फौरन इस पुलिस सहायता केंद्र में आकर शिकायत कर सकते हैं, जिस पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। कांकेर SP शलभ सिन्हा ने बताया कि वार्ड में नशे का कारोबार तेजी से फैलने की लगातार शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद सख्त रुख अपनाते हुए उसी इलाके में तंबू लगाकर पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है। ताकि नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही पुलिस अब शहर के अन्य हिस्सों में भी एसे ही पुलिस सहायता केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। ताकि वहां नशे पर रोक लगाने के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग की कार्रवाई की जाए।