बस्तर संभाग

कांकेर जिले के इच्छापुर गांव में 43 छात्राओं को मिली साइकिल . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इच्छापुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं की 43 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। इसमें सत्र 2020-21 के 22 छात्राओं व सत्र 2021-22 में 21 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व कृषि सभापति नरोत्तम पड़ोटी ने कहा यह साइकिल हमारी बच्चियों को इसलिए दिया जा रहा है, ताकि उन्हें स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

जनपद सदस्य राजेश भास्कर ने कहा आज की बेटियां मेहनतकश बेटियां हैं, जोकि बेटों को भी पीछे छोड़ कर आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिमा तेता, नरसू मंडावी, प्रहलाद उसेंडी, रामू राम कांगे, सुशीला कांगे, समो तेता, आयतू मरकाम, सुजाता गड़पायले, लक्ष्मी चक्रधारी, श्यामसुंदर चक्रधारी, पहाड़ सिंह, मानूराम, प्रेमवती मरकाम, लल्लू कवाची, कवल जैन, कुसुमलता गंजीर, सीमा कश्यप, जागृति साहू, कृतराम कोसमा, अनुजा झा, सत्य प्रकाश दुबे, प्रभारी प्राचार्य विकास श्रीवास्तव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व स्काउट मास्टर सतीश चंद्र प्रसाद उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top