बस्तर मित्र/जगदलपुर।
शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 जगदलपुर के एनसीसी कैंडेट्स द्वारा नदी, तालब, डबरी नालों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता रैली एवं नुक्कड नाटक दलपत सागर के समीप किया गया और लोगों से जल को संरक्षण करने व साफ रखने की अपील भी की गई। अशुद्ध जल से होने वाले बीमारियों को भी बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम 01 सी.जी. गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला (वी.एस.एम) विशिष्ट सेवा मेडल के मार्गदर्शन में दिया गया। रैली में एनसीसी अधिकारी लेफटनेन्ट हेमपुष्पलता ध्रुव तथा पी.आई. स्टॉफ उपस्थित थे।