बस्तर संभाग

बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण विषय पर प्रशिक्षण आयोजित . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की अध्यक्षता में दो दिवसीय जिला संसाधन समूह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं किशोर सशक्तिकरण से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं।

प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, कौशल विकास एवं श्रम विभाग के दो-दो अधिकारी-कर्मचारी को चयनित कर उन्हें जिला संसाधन समूह के रूप में प्रशिक्षित किया गया। ये सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षित होकर अपने विभाग के संबंधित लोगों को प्रशिक्षित करेंगे साथ ही विभागीय योजनाओं के साथ किशोर सशक्तिकरण का प्रचार-प्रसार भी आमजन तक करेगें।

प्रशिक्षक के रूप कार्यक्रम अधिकारी मनीष रंजन, रीना लारिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक सी-3 कोमल लहरे एवं दन्तेवाड़ा जिला समन्वयक सी-3 विनोद साहू ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में सम्मलित हुए। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण से संबंधित विषय जैसे बाल विवाह, किशोरावस्था, किशोर सशक्तीकरण आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में दिलीप सरवटे राज्य प्रमुख सी-3 सहित श्रीमती चित्रा वर्मा, श्रीमती ममता प्रसाद, डां. हेमंत नाग प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top