बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर - जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों को आर्थिक रुप से मजबूती के लिये क्रेडिट कॉर्पोरेटिव सोसाइटी बनाने बल दिया जाना चाहिए। यदि इस हेतु जरुरी हुआ तो जिला सहकारी संघ कांकेर सहकारी समिति बनाने वालों को हर तरह से मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि वे सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस आंदोलन से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने का कार्य कर रही है। लेकिन यहां क्रेडिट कॉर्पोरेटिव सोसायटियों का निरंतर अभाव है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात एवं आन्ध्रप्रदेश जैसे प्रदेशों में सहकारिता ज्यादा मजबूत है और एक-एक क्रेडिट कॉर्पोरेटिव सोसाइटी करोड़ों, अरबों रुपये का व्यवसाय कर रही है। यदि बस्तर क्षेत्र में एक-एक परिवार भी सहकारिता से जुड़कर बचत योजनाओं को प्रोत्साहन देगा तो उन्हें वक्त पड़ने पर दूसरे व्यक्ति के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने हाल के वर्षो में अनेक व्यक्तियों को व्यापार करने, बच्चों के पढ़ाई कार्य एवं मकान बनाने जैसे कार्यो हेतु पैसों के लिये मजबूर होते देखा है। जबकि छोटी-छोटी बचत करके ऐसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि क्रेडिट कॉर्पोरेटिव सोसायटी वह संस्था होती है जिसमें सदस्यों को वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। भारत में इस प्रकार की सहकारी समिति का गठन पहली बार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी एक्ट 1912 के तहत किया गया था। इस प्रकार की सहकारी समिति अपने सदस्यों को अल्पकालीन वित्तिय सहायता एवं उनकी बचत करने की आदत को बढ़ावा देने का काम करती है। इस प्रकार की ये कोऑपरेटिव सोसाइटी सदस्यों को शेयर बेचकर अपनी पूंजी एकत्रित करते हैं। यदि किसी जरुरतमंद को पैसे की आवश्यकता होती है तो ये समितियां कम ब्याज पर उन्हें पैसे भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति साख सहकारी समिति से जुड़ना चाहते है, वे जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर की अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई, प्रबंधक किरण कोमरा ( 7999851835) और सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम (8305250353) से संर्पक कर सकते हैं।