कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर:- जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन 23 मई से 25 मई तक आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण में जिले के सहकारी संस्थाओं के महिला अध्यक्ष एवं संचालक भाग ले सकते है। राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा आयोजित इस तीन दिन के प्रशिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा वहन किया जायेगा। अतः कांकेर जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के महिला बहनें इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकेगें।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि कांकेर से दिल्ली तक आने-जाने की व्यवस्था भी किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति या संस्था के पदाधिकारी जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर पोटाई प्लाजा में संस्था प्रबंधक किरण कोमरा मोबाईल नम्बर 7999851835 सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम मोबाईल नम्बर 8305250353 से सम्पर्क कर अपना नाम पंजीयन करा सकते है।