बस्तर संभाग

बेरोजगार युवकों को प्राइवेट कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने थानों में भर्ती कैम्प का आयोजन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर

जिले के बेरोजगार युवकों को सुरक्षा दक्षता प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसआईएस इण्डिया लिमिटेड अनुपपुर मध्यप्रदेश द्वारा थानों में भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिले के विभिन्न थाना परिसरों में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजित की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परिसर नरहरपुर में 12 अप्रैल को, लोहत्तर में 13 अप्रैल, थाना परिसर सिकसोड़ में 18 अप्रैल, अंतागढ़ में 19 अप्रैल, आमाबेड़ा के थाना परिसर में 20 अप्रैल तथा थाना कोतवाली कांकेर में 21 अप्रैल और पुलिस लाईन कांकेर में 22 अप्रैल को भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कांकेर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किये हैं। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं मापदण्ड निम्नानुसार है-उंचाई 167.5 सेंटीमीटर, वजन 56 किलोग्राम, उम्र 21 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता-दसवी, बारहवी, स्नात्तक उत्तीर्ण। भर्ती के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 350 रूपये रजिस्ट्री शुल्क लिया जायेगा, जिसकी रसीद भी दी जायेगी।

बताया गया कि एस.आई.एस. इण्डिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसके द्वारा राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक संस्थानों जैसे- लाल किला, कुतुबमीनार, होण्डा कंपनी, मारूति उद्योग, माइक्रोमेक्स, वीडियोकॉन, टाटा मोटर्स, माल, फाईव स्टार होटल, आईआईटी कानपुर, मध्यप्रदेश के अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों-एटीएम, बैंकों, ओरियंट पेपर मिल एवं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ आदि में स्थाई रोजगार प्रदान किया जाता है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top