बस्तर संभाग

चिटफंड कंपनी की ग्राम बेवरती एवं गोविंदपुर के भूमि का किया गया नीलामी . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरिज केयर कंपनी लिमिटेड की कांकेर के ग्राम गोविंदपुर एवं ग्राम बेवरती के जमीन की तहसीलदार कांकेर द्वारा आज सोमवार को नीलामी किया गया।

तहसीलदार आनंद नेताम ने बताया कि ग्राम बेवरती में स्थित भूमि खसरा नम्बर 547/1, रकबा 4.99 हेक्टेयर भूमि की आज नीलामी किया गया, जिसके लिए मोहम्मद अमीन मेमन जगदलपुर द्वारा 86 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाया गया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1ड., रकबा 0.2020 हेक्टेयर के लिए सदगुरू ई.प्रा. राजेश देवनानी कांकेर द्वारा 50 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाई गई। ग्राम गोविंदपुर में ही स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1/घ/3, रकबा 0.020 हेक्टेयर भूमि के लिए मोहम्मद अहमद सा. नारायणपुर द्वारा 31 लाख रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top