बस्तर संभाग

आकाबेड़ा एवं आसपास के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव आकाबेड़ा में आज सवेरे कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंषी मोटर सायकल से पहुंचे और चौपाल लगायी। इस दौरान कलेक्टर ने आये ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों सेे गांव तक पहुंच हेतु सड़क, बिजली, पेयजल, राषन दुकान, आधार पंजीयन केन्द्र आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणो से कहा कि आपके आस्था के केन्द्र देवगुड़ी एवं गोटुल को संरक्षित किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि देवगुड़ी और गोटुल का ग्रामीणों की मंषानुरूप निर्मित किया जाये। कलेक्टर ने ग्रामीणों से गांव में आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन एवं उनमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारं गारंटी योजनांतर्गत गांव में संचालित कार्यों एवं मजदूरी भुगतान, वनोपज खरीदी की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आकाबेड़ा एवं आसपास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top