छत्तीसगढ़

मनीषा कुंजाम व मोनिका कुंजाम दोनों सगी बहनों नें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

नागालैंड की राजधानी कोहिमा में 26 मार्च को आयोजित दक्षिण एशियन क्रास कंट्री 10 किमी दौड़ प्रतियोगिता में कोच अनिल यादव के मार्गदर्शन से ग्राम दलदली के मनीषा कुंजाम एवं मोनिका कुंजाम दोनों सगी बहनों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के सात देशों के 91 महिला खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया । यह पहली बार है जो कांकेर जिले के ग्राम दलदली की धाविकाओं ने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिए हैं।

बता दे मनीषा कुंजाम व मोनिका कुंजाम दोनों सगी बहन कांकेर जिले के ग्राम दलदली के निवासी है घर की स्थिति ठीक ना होने व आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से दोनों बहन पढ़ाई को छोड़कर रोजी मजदूरी कर अपने घर की स्थिति को सुधारनें की कोशिश कर रहे है व अलग अलग प्रतियोगिता मे भाग लेकर जो भी राशि आती है उस राशि से अपना जीवनयापन कर रहे है । दोनों सगी बहन शुरु से हीं खेलकूद के मामले में रूचि लेते है पर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से अड़चने आ जाती है दोनों बहनों की इस कला की वजह से मित्र क्लब व पंचायत स्तर से सहयोग किया जाता है ताकि समस्या ना हो। दोनों सगी बहनो को प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी अनिल यादव के द्वारा दी जाती है व आर्थिक सहयोग पंचायत व मित्र क्लब के द्वारा कर दी जाती है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top