बस्तर संभाग

युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काँकेर गोरखनाथ बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है।

काँकेर थाना क्षेत्र की एक युवती ने दिनांक 23/03/22 को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराया था कि युवती के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस अकाउंट में युवती का प्रोफाइल फोटो लगा कर कोई अज्ञात व्यक्ति आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर रहा है युवती द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन की जांच की गई जांच के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में पत्राचार कर जानकारी प्राप्त की गई आपत्तिजनक पोस्ट के आईपी के संबंध में साइबर सेल कांकेर की सहायता से विवेचना में ज्ञात हुआ।

युवराज कोडोपी पिता सिद्धार्थ कोडोपी निवासी चिनौरी द्वारा अपने मोबाइल डिवाइस में युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 509(ख) भादवि 66(d) 67,67(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को आज दिनांक 13/04/22 को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के कब्जे से फर्जी अकाउंट तैयार करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है जिसमें युवती का फर्जी फेसबुक अकाउंट होना पाया गया तथा कई आपत्तिजनक पोस्ट होने पाए गए हैं गिरफ्तार आरोपी शासकीय कोमल देव अस्पताल कांकेर में नर्सिंग स्टाफ मेल के पद पर पदस्थ है आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top