कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनुराग झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण थाना कांकेर पुलिस ने गांजा विक्रय करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कांकेर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुणाल टेकाम निवासी माहुरबंद पारा जोकि ऊपर नीचे रोड के गार्डन के आसपास थैला में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है सूचना की तस्दीक पर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया मौके पर आरोपी कुणाल टीकम पिता निपेंद्र टेकाम उम्र 24 वर्ष निवासी माहौल बंद पारा कांकेर थैला में गांजा रखा होना पाया गया।
तलाशी लेने पर आरोपीगणों के कब्जे में नायलॉन थैले में 1.3 किलोग्राम गांजा एवं 3500 नकदी रकम बरामद हुआ आरोपी ने उक्त गांजा को उड़ीसा से अवैध रूप से खरीदी कर बिक्री हेतु रखना स्वीकार किया आरोपियों के विरुद्ध 20(b) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड स्वीकृत कराए जाने के लिए उपरांत जेल भेजा गया।