बस्तर मित्र न्यूज।
शासकीय कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि में विसंगतियों जैसे क्रेडिट/डेबिट अनपोस्ट, डोरमेंट के निराकरण हेतु महालेखाकार छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिला कोषालय कांकेर में 18 से 22 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम ने बताया कि 18 एवं 19 अप्रैल को जिला कोषालय कांकेर अंतर्गत आने वाले समस्त डी.डी.ओ.तथा 20 अप्रैल को उप कोषालय चारामा अंतर्गत सभी डी.डी.ओ.एवं 21 अप्रैल को उप कोषालय भानुप्रतापपुर अंतर्गत समस्त डी.डी.ओ. तथा 22 अप्रैल को उप कोषालय अंतागढ़ एवं पखांजूर अंतर्गत आने वाले समस्त डी.डी.ओ. से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि में विसंगतियों का शिविर में निराकरण किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने कार्यालय के अंतर्गत लंबित क्रेडिट अनपोस्ट, डेबिट अनपोस्ट, डोरमेंट, पार्ट ,फुल वांट के प्रकरणों की सूची https://ekoshonline.cg.nic.in पर जाकर GPFUnposted Credit/Debit लिंक से प्राप्त करें तथा क्रेडिट अनपोस्ट, डेबिट अनपोस्ट के निराकरण हेतु संबंधित अभिदाता के उस अवधि का बिल रजिस्टर , वेतन बिल व्हाउचर ,जीपीएफ कटौती पत्रक , जीपीएफ अग्रिम व्हाउचर ,सही जीपीएफ खाता नंबर इत्यादि दस्तावेज जिसमें संबंधित का रिकॉर्ड उपलब्ध हो तथा डोरमेंट के निराकरण हेतु विगत 03 वर्ष से जीपीएफ कटौती नहीं होने का कारण तथा पार्ट, फुल वांट हेतु बिल व्हाउचर की छायाप्रति इत्यादि आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के लिए जिला कोषालय कांकेर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।