बस्तर मित्र न्यूज।
आज यानी 14 अप्रैल से अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है। इस दौरान पुलिस सात दिन यानी 20 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को अग्नि से बचाव करने को लेकर जागरूक करेगी। हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस व इसी दिन से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
आज प्रातः 10.00 बजे जिले के नरहरदेव स्टेडियम में सर्वप्रथम शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके पश्चात अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ सिन्हा, जिला सेनानी नगर सेना एवं अग्निशमन अधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा हरी इण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली नरहरदेव स्टेडियम से होकर शहर के मध्य ऊपर नीचे रोड स्टेट बैंक मेन ब्रांच, गिल्ली चौक, मेन मार्केट कपड़ा बाजार पुराना बस स्टैण्ड शासकीय कोमलदेव अस्पाताल, कलेक्ट्रेट चौक एक नया बस स्टेण्ड से होकर नरहरदेव स्टेडियम फायर स्टेशन के पास समाप्त हुई।
रैली के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनों को अग्निसुरक्षा से बचाव एवं जागरूकता लाने बाबत प्रचार.प्रसार कर संदेश दिया गया। अग्नि सुरक्षा रैली में नगर सेना अग्निशमन के सहायक उपनिरीक्षक श्रीवास्तव , हवालदार दशरथ परिहार, मेजर श्री किशन यादव, प्रकाश सिंह चौहान रोशनी बीना साहू, सुशीला नेताम, अग्निशमन के कर्मचारी शत्रुधन सिन्हा, गोविन्द जैन, किशोर पटेल जैन एवं समस्त फॉयर टीम व नगर सेना यातायात कौशल सिन्हा, रविशंकर यादव कुल 105 अधिकारी/ कर्मचारी/ जवान उपस्थित रहे।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के महत्वपूर्ण इमारतों, मॉल, लॉज होटल, शॉपिंग काम्पलेक्स सेंटरों में अग्नि से सुरक्षा हेतु उपकरणों का निरीक्षण किया जाकर अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिये जायेंगे। फॉयर सुरक्षा जागरूकता के लिये जिले के विभिन्न स्कूलों में फॉयर मॉकड्रिल का आयोजन किया जावेगा।